बिहारः कोरोना मरीजों की ‘सांसों’ पर आफत, गया के ANMMCH से 112 ऑक्सीजन सिलेंडर गायब
ABP News
जांच और स्टोर कीपर से पूछताछ के बाद इसका पता चल पाएगा कि कहां से हुई गड़बड़ी.अस्पताल के अधीक्षक ने कहा- नहीं मिले सिलेंडर तो वसूला जाएगा जुर्माना, हो रही जांच.
गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) से 112 ऑक्सीजन सिलेंडर के गायब होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि अस्पताल में कुल 705 सिलेंडर थे जिसमें से 112 ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने स्टोर कीपर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. यह मामला सामने आने के बाद अब जांच शुरू कर दी गई है. कोरोना की दूसरी लहर में इस साल अप्रैल और मई में अस्पतालों में अचानक मरीजों की संख्या बढ़ गई थी. संख्या इतनी ज्यादा हो गई थी कि कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के सभी बेड फुल हो चुके थे. जमीन पर लिटाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा था. उस वक्त ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए काफी परेशानी होने लगी थी. अब अस्पताल से 112 गायब करने का मामला सामने आ रहा है.More Related News