बिहारः कटिहार में सामुदायिक किचन के नाम पर लापरवाही, सड़क किनारे होटल से मंगाया जा रहा खाना
ABP News
मामला कटिहार जिले के आजम नगर के सामुदायिक किचन का है जहां प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में लोगों को रास्ते के किनारे बने होटल से खाना लाकर खिलाया जा रहा है. होटल से खाना ठेले पर लेकर पहुंचाया जाता है. ठेले वाले ने भी कहा कि वह होटल से खाना लेकर आ रहा है.
कटिहारः कोरोना की वजह से बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में निर्देश जारी किया गया है कि हर जिले में सामुदायिक किचन की व्यवस्था हो सके ताकि लोगों को खाने-पीने की समस्या ना हो, लेकिन कटिहार के एक सामुदायिक किचन में गड़बड़झाला उजागर हुआ है. यहां होटल से खाना मंगाकर पड़ोसा जा रहा है. यह मामला कटिहार जिले के आजम नगर के सामुदायिक किचन का है जहां प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में लोगों को रास्ते के किनारे बने होटल से खाना लाकर खिलाया जा रहा है. होटल से खाना ठेले पर लेकर पहुंचाया जाता है. इस मामले में ठेले वाले ने भी कहा कि वह होटल से खाना लेकर आ रहा है.More Related News