बिहारः एक साल में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त, तेजस्वी यादव ने NDA पर उठाए सवाल
ABP News
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए यह बात कही है. रिपोर्ट में ही बताया गया है कि अप्रैल-मई 2020 में बेरोजगारी दर 46 प्रतिशत तक पहुंच गई थी.
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के समय एनडीए ने लोगों से यह वादा किया था कि सरकार बनने के बाद 19 लाख रोजगार और नौकरियों के अवसर दिए जाएंगे. यह बयान तब आया था जब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने की बात कही थी. इसके बाद एक तरह से बिहार विधानसभा चुनाव में यह खास मुद्दा बन गया था. अब ऐसे में एक रिपोर्ट के जरिए तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एनडीए (NDA) पर सवाल उठाया है. तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “विगत एक वर्ष में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त हुए हैं. NDA सरकार का 19 लाख नौकरियां/रोजगार देने का वादा था लेकिन क्या हुआ? सोचिए, डबल इंजन सरकार के झूठ ने आपके वर्तमान और भविष्य को कैसे बर्बाद कर दिया है?” उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, बेकारी और महंगाई के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा.More Related News