बिहारः अफगानिस्तान में फंसे मुजफ्फरपुर के सैयद आबिद हुसैन, काबुल के विश्वविद्यालय में हैं सहायक प्राध्यापक
ABP News
मुजफ्फरपुर में रहने वाले उनके छोटे भाई माजिद हुसैन ने इस बात की जानकारी दी है. वहां फंसे होने से परिवार के लोग चिंतित हैं लेकिन फोन से बातचीत हो रही है. घरवाले उनकी वतन वापसी के इंतजार में हैं.
मुजफ्फरपुरः अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद वहां फंसे आम लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल जैसा हो गया है. वहां ना जाने कितने लोग अभी फंसे हुए हैं. इस क्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले डॉ. सैयद आबिद हुसैन (करीब 50 वर्ष उम्र) के फंसे होने की बात सामने आई है. मुजफ्फरपुर में रहने वाले उनके छोटे भाई माजिद हुसैन ने इस बात की जानकारी दी है. अब सैयद आबिद को लेकर मुजफ्फरपुर में रहने वाला उनका परिवार चिंतित है. माजिद हुसैन ने कहा कि सैयद आबिद का पूरा परिवार मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के आजाद रोड में रहता है. वे काबुल में अकेले ही हैं. यहां उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. उनसे फोन से बातचीत होती रहती है. डॉ. हुसैन काबुल में एक विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट के सहायक प्राध्यापक हैं. वह पूर्व डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन के बड़े भाई हैं.More Related News