बारिश बनी आफत... दिल्ली-NCR से महाराष्ट्र और उत्तराखंड तक मॉनसून की बरसात, रेड अलर्ट के बीच कई शहरों में स्कूल बंद
AajTak
दिल्ली, यूपी, गुजरात से महाराष्ट्र और उत्तराखंड तक देश के अधिकतर हिस्सों में आज भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी भारत के हिस्सों में 28 से 30 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. बारिश के बीच नोएडा, महाराष्ट्र के रायगढ़, पुणे, सतारा और रत्नागिरी में स्कूल बंद हैं. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.
देशभर के अधिकतर हिस्सों में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. नोएडा में बारिश के चलते सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. उत्तराखंड के कई इलाकों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी है. वहीं, महाराष्ट्र में भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी शैक्षिक संस्थान आज, 26 जुलाई को बंद हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में आज और कल भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.
दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी मध्य भारत के हिस्सों में भी आज और कल भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी आज और कल भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, पूर्वी भारत के हिस्सों में 28 से 30 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
सुबह-सुबह की बारिश से बेहाल दिल्ली-NCR, सड़कों पर भरा पानी, नोएडा के सभी स्कूल बंद
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बुरा हाल
दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही धुआंधार बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ घंटे तक दिल्ली, नोएडा और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश होगी. IMD ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में अभी बाढ़ का पानी उतरा ही था कि फिर से जलजमाव का खतरा बढ़ने लगा है. नोएडा और गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले ही बाढ़ का पानी फैला हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण हुए जलजमाव के बीच सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ी है. कई इलाकों में जाम की स्थिति भी है.
ऐसे में अब मूसलाधार बारिश परेशानी का सबब बन सकती है. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज (बुधवार) न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.