बारामतीः बबूल के पत्ते खिलाकर कैंसर रोगी से ठग लिए 2.5 लाख, फर्जी बाबा हुआ गिरफ्तार
AajTak
इस फर्जी बाबा को बारामती पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए भोंदूबाबा का नाम मनोहर मामा उर्फ मनोहर भोंसले है. मनोहर मामा खुद को अवतारी पुरुष बताता था और हर मर्ज की दवा होने का दावा किया करता था.
पुलिस ने उस फर्जी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है, जो मासूम लोगों से अंधविश्वास के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करता था. फर्जी बाबा ने एक कैंसर रोगी से इलाज के नाम पर ढाई लाख रुपये ठग लिए थे.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.