'बाजीगर' से काजोल को निकलवाना चाहते थे म्यूजिक कम्पोजर, डायरेक्टर से कहा था- हीरोइन बदलो फिर...
AajTak
'आशिकी', 'साजन' और 'सड़क' जैसे शानदार फिल्म एल्बम कम्पोज कर चुके नदीम-श्रवण पहले 'बाजीगर' के लिए अप्रोच किए गए थे. मगर उन्होंने डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की ये थ्रिलर इसी छोड़ दी क्योंकि फिल्म में काजोल थी! काजोल से उनकी नाराजगी थोड़ी पुरानी थी.
शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'बाजीगर' आज भी जनता को बहुत पसंद है. तीनों एक्टर्स के शानदार काम और वजनदार रिवेंज-थ्रिलर कहानी पर बनी इस फिल्म के गाने भी बहुत कमाल थे. अनु मलिक के कम्पोज किए हुए 'ये काली काली आंखें', 'किताबें बहुत सी', 'ऐ मेरे हमसफर' और 'छुपाना भी नहीं आता' जैसे बेहतरीन गानों ने फिल्म को यादगार बनाने में बहुत साथ दिया था.
लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए, अनु मलिक से पहले 90s की एक मशहूर संगीतकार जोड़ी गाने बनाने वाली थी? 'आशिकी', 'साजन' और 'सड़क' जैसे शानदार फिल्म एल्बम कम्पोज कर चुके नदीम-श्रवण पहले 'बाजीगर' के लिए अप्रोच किए गए थे. मगर उन्होंने डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की ये थ्रिलर इसलिए छोड़ दी क्योंकि इममें फिल्म में काजोल थी!
काजोल से नदीम-श्रवण को थी दिक्कत रेडियो नशा के साथ एक इंटरव्यू में 'बाजीगर' के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान ने बताया है कि नदीम-श्रवण ने उन्हें काजोल को रिप्लेस करने को कहा था. इस फिल्ममेकर जोड़ी ने बताया कि उन्होंने काजोल को पहले फाइनल कर लिया था और तब नदीम-श्रवण के पास पहुंचे थे. अब्बास ने बताया, 'नदीम-श्रवण हमें बहुत अच्छे से जानते थे. हम उनसे जाकर मिले और फिल्म के बारे में बात की. सही से नहीं याद आ रहा कि उन्होंने फिल्म क्यों छोड़ दी'.
इस वजह से काजोल से नाराज हुए थे नदीम-श्रवण मस्तान ने कहा कि उन्हें सही वजह याद है. उन्होंने बताया, 'नदीम-श्रवण का काजोल और उनकी मां तनुजा से कुछ पंगा था. उन्होंने हमसे कहा कि हम फीमेल लीड बदल दें. हम काजोल फाइनल कर चुके थे. हमने कोई भी बदलाव करने से इनकार कर दिया. पिक्चर रहेगी तो काजोल तो रहेगी ही. उन्होंने इसपर जवाब देते हुए कहा- 'तो हम नहीं रहेंगे.''
अब्बास मस्तान ने ये तो नहीं बताया कि काजोल से नदीम-श्रवण की क्या नाराजगी थी, मगर रिपोर्ट्स बताती हैं कि वो एक बार काजोल के घर पर गए थे, जहां उन्हें एक्ट्रेस और उनकी मां तनुजा का बर्ताव ठीक नहीं लगा. उन्हें ये बर्ताव अपनी इन्सल्ट लगा और इसी बात पर वो काजोल से खफा हो गए. उनके इनकार करने के बाद ही अब्बास-मस्तान ने फिल्म के गानों के लिए अनु मलिक का दरवाजा खटखटाया था.