बागेश्वर: सीएम तीरथ सिंह रावत ने कोविड सेंटर और जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों से की बात
ABP News
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बागेश्वर में जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में पीपीई किट पहनकर मरीजों से बात की. सीएम ने डॉक्टरों और स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि कोविड महामारी को काबू करने में उनकी भूमिका सर्वोपरि है.
बागेश्वर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बागेश्वर जिले का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान उन्होंने सबसे पहले बागेश्वर में कोविड सेंटर के साथ ही जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया. सीएम ने वहां तैनात डॉक्टरों और स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि कोविड महामारी को काबू करने में उनकी भूमिका सर्वोपरि है. मुख्यमंत्री ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों से फोन पर बात कर व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली. स्वस्थ हो रहे हैं लोग मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में पीपीई किट पहनकर मरीजों से बात की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हर रोज तीस हजार से ज्यादा लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है. बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने की वजह से स्वस्थ होने वालों के आंकड़े में भी इजाफा हो रहा है.More Related News