बांग्लादेश में दुर्गा पूजा स्थलों पर हमले के बाद शेख़ हसीना ने भारत को भी दी नसीहत
BBC
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने कहा है कि भारत भी अपने यहाँ वैसी चीज़ें ना होने दे जिनसे बांग्लादेश के हिन्दुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़े.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने सख़्त चेतावनी देते हुए कहा है कि कोमिल्ला में दुर्गा पूजा स्थल और हिन्दू मंदिरों पर हमला करने वाले बचेंगे नहीं.
शेख़ हसीना ने कहा है कि कोमिल्ला में हुए हमले की जाँच होगी और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. इन हमलों में बांग्लादेश के चांदपुर में चार लोगों की मौत हुई है.
बांग्लादेश के प्रमुख अंग्रेज़ी अख़बार 'ढाका ट्रिब्यून' के अनुसार, शेख़ हसीना ने कहा कि कोई मायने नहीं रखता है कि दोषी किस मज़हब का है. प्रधानमंत्री ने कहा कि दोषियों को पकड़ा जाएगा और उन्हें सज़ा मिलेगी.
गुरुवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने ये बात राजधानी ढाका स्थित ढाकेश्वरी मंदिर में दुर्गा पूजा के मौक़े पर हिन्दुओं को पूजा की बधाई देते हुए कही. प्रधानमंत्री पूजा महोत्सव में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए शामिल हुई थीं.
ढाकेश्वरी बांग्लोदश का सबसे बड़ा मंदिर है और इसके नाम पर ही राजधानी ढाका का नाम पड़ा है. 2018 की दुर्गा पूजा में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने दुर्गा पूजा के मौक़े पर राजधानी ढाका स्थित ढाकेश्वरी हिंदू मंदिर को 1.5 बीघा ज़मीन दी थी.