बस 1 हफ्ते का वक्त और, देश में चलेंगी 5 नई वंदे भारत, जानें सुविधाएं, रूट और किराया
Zee News
5 नई ट्रेनों के साथ देश में अब वंदे भारत की संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी. हाल में रेलवे ने 120 स्लीपर कोच के निर्माण के लिए रशियन रोलिंग स्टॉक कंपनी TMH और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को जिम्मा सौंपा है. इन कोचेस का निर्माण महाराष्ट्र के लातूर में किया जाएगा.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे आगामी 26 जून को देश में 5 नई वंदे भारत ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर शुरू करेगा. ये रूट हैं मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर, भोपाल-जबलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखा सकते हैं. मुबई टू गोवा वंदे भारत का ट्रेन की लॉन्चिंग पहले ही की जाने वाली थी लेकिन इसे ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे के कारण टाल दिया गया था.
More Related News