बसपा सदर मायावती ने कहा, जनसंख्या नियंत्रण कानून में सरकार की संजीदगी कम और चुनावी मफाद ज्यादा
Zee News
मायावती ने कहा, अगर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार थोड़ी भी संजीदा होती तो यह काम सरकार को तब ही शुरू कर देना चाहिए था जब इनकी सरकार बनी थी.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के जरिए लाई गई नई जनसंख्या पालिसी के प्रस्ताव पर अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सदर और उत्तर प्रदेश की साबिक वजीर-ए-आला मायावती ने मंगल प्रस्तावित कानून पर शक जताया है. उन्होंने इल्जाम लगाया है कि इसमें लोगों को सरकार की संजीदगी कम और चुनावी मफाद ज्यादा दिख रहा है. मायावती ने मंगल को ट्वीट किया, ’’उत्तर प्रदेश की भाजपा हुकूमत के जरिए जनसंख्या नियंत्रण के लिए लाया जा रहा नया बिल, इसके फायदे-नुकसान से ज्यादा बढ़ती आबादी जैसे बड़े मसले के प्रति संजीदगी और इसे लाए जाने के वक्त को लेकर सरकार की पालिसी और नीयत दोनों पर शक व सवाल खड़े कर रहा है.’’ लोगों को इसमें गंभीरता कम व चुनावी स्वार्थ ज्यादा लग रहा है. 2. यूपी विधानसभा आमचुनाव के करीब आने पर ही इस प्रकार की कार्रवाई लोगों के मन में संदेह पैदा करती है। अगर इस कार्रवाई के पीछे सच्चाई है तो पुलिस इतने दिनों तक क्यों बेखबर रही? यह वह सवाल है जो लोग पूछ रहे हैं। अतः सरकार ऐसी कोई कार्रवाई न करे जिससे जनता में बेचैनी और बढ़े। — Mayawati (@Mayawati)More Related News