बलूचिस्तानः औरतों को बाज़ार जाने से रोकने के लिए हिंदू दुकानदारों को धमकी भरे पर्चे
BBC
इन पर्चों में व्यापारियों, ख़ासकर हिंदू दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर वो औरतों को अपनी दुकान पर आने देते हैं तो नतीजे के लिए वो ख़ुद ज़िम्मेदार होंगे.
बलूचिस्तान के खुज़दार ज़िले के विढ इलाके में पिछले दिनों एक हिंदू व्यवसायी की हत्या के बाद एक ऐसा पर्चा बांटा गया, जिसमें दुकानदारों से कहा गया है कि महिलाओं को अपनी दुकानों में न आने दें. इस पर्चे में व्यापारियों, विशेषकर हिंदू दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि कोई व्यावसायी महिलाओं को अपनी दुकान पर आने की अनुमति देता है, तो परिणाम के लिए वह ख़ुद ज़िम्मेदार होगा. पुलिस ने पर्चे की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल यह पता नहीं लगा कि ये पर्चा किस संगठन ने बांटा है और वह संगठन कहाँ का है. पर्चा विढ बाज़ार में एक साइन बोर्ड पर चिपकाया गया था और कुछ दुकानों के अंदर इसकी प्रतियां फेंकी गई हैं.More Related News