बलि देने के लिए बच्चे का अपहरण, गांवों वालों ने दौड़ाया तो बच्चा छोड़ भागे, पुलिस ने पकड़ा
Zee News
नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में कल हुए 11 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने छुड़ा लिया है. ग्रामीणों की मदद से अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया. मौके पर मिले साक्ष्य के चलते मामला बलि प्रथा से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
शैलेंद्र शर्मा/नरसिंहपुर: नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में कल हुए 11 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने छुड़ा लिया है. ग्रामीणों की मदद से अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया. मौके पर मिले साक्ष्य के चलते मामला बलि प्रथा से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, तेंदूखेड़ा से 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण हुआ था. पहले परिजनों ने काफी खोजबीन की. जब रात 12:00 बजे तक बच्चा नहीं मिला तो इसकी शिकायत तेंदूखेड़ा थाने में की गई. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और टीम बनाकर साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन शुरू कर दी.