बलात्कार मामले के बावजूद मुंबई महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर: शिवसेना
The Wire
मुंबई के साकीनाका में 10 सितंबर को एक महिला के साथ बलात्कार और निजी अंगों में लोहे की छड़ डालने का मामला सामने आया था. छड़ से निर्ममता से हमला करने के बाद आरोपी ने महिला पर चाकू से भी वार किए थे. महिला ने घटना के अगले दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया था. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा गया है कि इस घटना की तुलना हाथरस मामले से करना ग़लत है.
मुंबईः शिवसेना ने सोमवार को कहा कि मुंबई में एक महिला के साथ हुए नृशंस बलात्कार और हत्या के मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है लेकिन फिर भी मुंबई दुनिया में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर है और इसे लेकर किसी के मन में कोई संदेह नहीं होना चाहिए. शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा कि महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध की हालिया घटनाएं राज्य की संस्कृति पर एक धब्बा हैं और इसे लेकर लोगों में गुस्सा उचित है. बता दें कि साकीनाका में शुक्रवार तड़के एक खड़े टेम्पो के भीतर एक शख्स ने 34 वर्षीय एक महिला के साथ बलात्कार और क्रूरता की. शनिवार तड़के एक अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई थी. मुंबई में हुए दुष्कर्म की यह घटना दिल्ली में 2012 में हुए निर्भया सामूहिक बलात्कार जैसी ही है. घटना के कुछ घंटों के भीतर ही 45 वर्षीय संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में उस पर हत्या का मामला भी दर्ज किया गया.More Related News