बनराकस के ज्ञान से, बिनोद की चायबाजी तक, चुनावी नतीजों में लगा 'पंचायत 3' का तड़का
AajTak
चुनाव के नतीजों ने भले किसी पार्टी को पूरी संतुष्टि दी हो या न दी हो, मगर इंटरनेट की जनता को कंटेंट बहुत दिया. और इस कंटेंट के डोज में 'पंचायत 3' से निकले मीम्स का योगदान काफी तगड़ा रहा. एक देसी इंडियन का मूड दिखाने में 'पंचायत' के मीम्स कभी नहीं चूकते.
लोक सभा चुनाव 2024 के नतीजे वाले दिन सुबह से शाम तक लोगों की नजर सीट्स के आंकड़ों पर ही रही. दिन भर लोग एक पार्टी से दूसरी पार्टी के पक्ष में सीटों को झूलते हुए देखते रहे. मंगलवार को चुनावी नतीजों में भले किसी की सीट पक्की न नजर आ रही हो, मगर चुनावी एंटरटेनमेंट के मामले में अमेजन प्राइम के शो 'पंचायत 3' ने अपनी जगह सुबह से पक्की ही बनाए रखी.
चुनाव के नतीजों ने भले किसी पार्टी को पूरी संतुष्टि दी हो या न दी हो, मगर इंटरनेट की जनता को कंटेंट बहुत दिया. और इस कंटेंट के डोज में 'पंचायत 3' से निकले मीम्स का योगदान काफी तगड़ा रहा.
देसी इंडियन के मूड का अपना साथी- पंचायत 'पंचायत' वेब सीरीज पहले ही सीजन से देसी एंटरटेनमेंट का सॉलिड डोज लेकर आती रही है. इस शो के किरदार, किरदारों के डायलॉग और उनके नाम सबकुछ आइकॉनिक हो चुका है. और एक देसी इंडियन का मूड दिखाने में 'पंचायत' के मीम्स कभी नहीं चूकते. और यही वजह है कि मंगलवार को इधर सुबह से शाम तक चुनाव के नतीजों के साथ जनता को जो भी एक्साइटमेंट, नर्वसनेस, उम्मीद और निराशा फील हुई, वो 'पंचायत 3' के मीम्स के जरिए जमकर बाहर निकली.
कहीं नतीजों की आस में बैठे लोग 'चाय' की आस में नजर आए. तो कहीं अपनी फेवरेट पार्टी के आंकड़े देखकर लोगों का 'मन ठीक नहीं' नजर आया. अपने मन मुताबिक आंकड़े न दिखने पर हर आदमी एक ही चीज कहता नजर आता है...
चुनावी नतीजों की तासीर ही अलग होती है. जो लोग कुछ घंटों पहले दुनिया के बाकी मुद्दों पर बड़े शांतिप्रिय तरीके से चर्चाएं करते मिलते हैं, वो अक्सर अपनी पार्टियों की हार-जीत को लेकर थोड़े ज्यादा ही एक्टिव हो जाते हैं, कुछ ऐसे...
मंगलवार की सुबह अपने-अपने टीवी के आगे, सोफे पर चिपकी जनता ने सीटों के आंकड़े आने का इंतजार जिस शिद्दत से किया है, वो फीलिंग ठीक ऐसी ही थी.