बदायूं हत्याकांड पर बोले अली गोनी- ऐसा करने वाला असली मुसलमान नहीं हो सकता
AajTak
अली ने बच्चों के मर्डर पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया और आरोपी के सच्चा मुसलमान ना होने की बात कही. रमजान का महीना है, जहां हर कोई इसे सेलिब्रेट कर रहा है, अमन-शांति की बात करता है, वहां मासूम बच्चों की हत्या की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुई दर्दनाक घटना से हर कोई शॉक्ड है. बदायूं में दो बच्चों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी साजिद को एनकाउंटर में मार गिराया. रमजान के पाक महीने में हुई घटना ने जहां सभी शहरवासियों में सनसनी फैला दी है, वहीं टीवी इंडस्ट्री भी आहत है. टीवी एक्टर अली गोनी ने बच्चों की मौत पर दुख जताया है. साथ ही आरोपी को लेकर दो टूक बातें भी कही हैं.
अली ने जताया दुख
अली ने बच्चों के मर्डर पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया और आरोपी के सच्चा मुसलमान ना होने की बात कही. रमजान का महीना है, जहां हर कोई इसे सेलिब्रेट कर रहा है, अमन-शांति की बात करता है, वहां मासूम बच्चों की हत्या की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
अली गोनी ने ट्विटर (X) पर ट्वीट किया- खेलते हुए मासूम बच्चों को जान से मारना बेहद घटिया हरकत है. ये लोग असली मुसलमान हो ही नहीं सकते. क्योंकि अगर कुरान पढ़ी होती तो ऐसी घटिया हरकत करने के लिए सोचते भी नहीं. जरा सोचिए, वो लोग दिमागी रूप से कितने बीमार होंगे कि रमजान के महीने में उन्होंने ऐसा काम किया.
अली के इस पोस्ट पर यूजर्स भी रिएक्ट करते हुए लिखा- ऐसे लोगों की वजह से ही बाकी भी बदनाम होते हैं. महज मुसलमान नाम रख लेने से कोई मुस्लिम नहीं हो जाता. उन माता पिता का तो सोचो जिन्होंने अपने बच्चे खो दिए.
बता दें, यूपी के बदायूं में हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने दो बच्चों आयुष और अहान का मर्डर कर दिया. साजिद ने ये हत्या अपने साथी जावेद के साथ मिलकर की थी. साजिद का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया, जबकि दूसरा आरोपी जावेद फरार है. बताया जा रहा है कि दोनों पड़ोसीं थे. साजिद बच्चों के घर उनकी मम्मी से 5000 रुपये उधार लेने गया था, इसके बाद वो छत पर चला गया, जहां तीनों बच्चे खेल रहे थे. साजिद ने जावेद के साथ मिलकर बच्चों पर हमला कर दिया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई वहीं तीसरा घायल है.