बढ़ते कोरोना केस के मद्देनजर फैसला, केरल से कर्नाटक आने वालों के लिए सात दिन का क्वारंटीन अनिवार्य
ABP News
केरल से आने वालों को अब सात दिन के सरकारी क्वारन्टीन में जाना पड़ेगा. क्वारन्टीन खत्म होने के बाद एक बार फिर से कोरोना का टेस्ट किया जाएगा. नेगेटिव पाए जाने के बाद ही उन्हें जाने की इजाजत होगी.
नई दिल्ली: देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच केरल से लगातार चिंता बढ़ाने वाली आंकड़े आ रहे हैं. एक तरफ जहां देश के कई राज्यों में कोरोना केस कम हुए हैं तो वहीं केरल में स्थिति अच्छी नजर नहीं आ रही है. रोजोना आने वाले देश भर के कोरोना मरीजों के आंकड़ों में अकेले केरल से 50 से 60 प्रतिशत के आसपास होते हैं. इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए अब कर्नाटक सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक राज्य सरकार ने तय किया है कि केरल से आने वाले यात्रियों को अब सात दिन के सरकारी क्वारन्टीन में जाना पड़ेगा. क्वारन्टीन खत्म होने के बाद एक बार फिर से कोरोना का टेस्ट किया जाएगा और नेगेटिव पाए जाने के बाद ही उन्हें घर जाने की इजाजत होगी.More Related News