बड़ी खबर! Jet Airways फिर भरेगी उड़ान, साल 2022 से शुरू होंगी फ्लाइट्स
Zee News
तीन साल के बाद Jet Airways एक बार फिर अपने पंख आसमान में फैलाएगी. NCLT से मंजूरी के बाद कंसोर्शियम हवाई सेवाओं की शुरुआत करने जा रहा है.
नई दिल्ली: Jet Airways एक बार फिर आसमान में उड़ान भरने को तैयारी है. Jet Airways 2022 की पहली तिमाही से अपनी घरेलू उड़ानें शुरू कर देगा. Jalan Kalrock Consortium ने आज ये जानकारी दी है. कैप्टन सुधीर गौर जेट एयरवेज के एक्टिंग CEO होंगे. कंसोर्शियम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ग्राउंडेड कैरियर को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया मौजूदा एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) के साथ ट्रैक पर है, जो पहले से ही री-वैलिडेशन के लिए प्रक्रिया में है. कंसोर्शियम स्लॉट आवंटन, आवश्यक हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे और नाइट पार्किंग पर संबंधित अथॉरिटीज और एयरपोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर के साथ मिलकर काम कर रहा है.More Related News