बगुले ने किया मगरमच्छ का शिकार, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
Zee News
मगरमच्छ के इस बच्चे को बगुले ने आसानी से अपना शिकार बना लिया. फ्लोरिडा की यह वीडियो है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: किसी बगुले द्वारा मगरमच्छ (Crocodiles) को खाने की बात सुनकर आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आता है? आप भी यही सोच रहे हैं ना कि कोई बगुला किसी मगरमच्छ पर भला कैसे भारी पड़ सकता है? कैसे कोई बगुला किसी मगरमच्छ को खा सकता है?
भले ही आपको इस तरह की बातों पर भरोसा ना हो रहा हो लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि बगुला एक मगरमच्छ (Heron eats Crocodiles) पर अपनी लंबी चोंच से एक नहीं कई बार हमला करता है. इस हमले में मगरमच्छ बुरी तरह से घायल हो जाता है. इसके बाद बगुला उसे अपने चोंच में लेकर निगलने की कोशिश करने लगता है.
More Related News