बंगाल में बंदोपाध्याय की जगह नए चीफ सेक्रेटरी ने संभाला ओहदा, आप भी जानिए कौन हैं ममता के नए सिपहसलार
Zee News
एचके द्विवेदी साल 2012 के बाद से ही बंगाल विद्युत कॉर्पोरेशन के मेंबर हैं और ऐसे में सूबे की नौकरशाही में काम करने का उनका तजुर्बा काफी पुराना है.
नई दिल्लीः मगरिबी बंगाल में साबिक चीफ सेक्रेटरी अलपन बंदोपाध्याय को हुकूमत ने रिटायरमेंट के बाद सूबे की वजीर-ए-आला ममता बनर्जी का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है. वहीं दूसरी जानिब रियासत को नया चीफ सेक्रेटरी भी मिल गया है. गृह सचिव एचके द्विवेदी नए चीफ सेक्रेटरी होंगे और बीपी गोपालिका को द्विवेदी की जगह पर तकरूर्र किया जाएगा. एचके द्विवेदी ने बंगाल के नए चीफ सेक्रटरी का चार्ज भी संभाल लिया है. ममता के साथ काम करने का लंबा तर्जुबा एचके द्विवेदी 1988 बैच के बंगाल कैडर के आईएएस अफसर हैं. वह अब तक बंगाल के होम सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रही थे और उनके पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है. वह सूबे के संसदीय और सांख्यिकी विभाग को भी देख रहे थे. इसके अलावा वह बंगाल में वित्त मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर भी काम कर चुके हैं. वह साल 2012 के बाद से ही बंगाल विद्युत कॉर्पोरेशन के मेंबर हैं और ऐसे में सूबे की नौकरशाही में काम करने का उनका तजुर्बा काफी पुराना है.More Related News