बंगाल चुनावः भूटान से सटे पश्चिम बंगाल के आख़िरी गांव का क्या हाल?
BBC
भूटान बॉर्डर से सटे उत्तरी बंगाल के आख़िरी गांव बिंदु के लोगों का कहना है कि सरकार चाहे किसी की भी हो, बड़े नेता और विकास वहां नहीं पहुंच पाते.
पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल को पांचवे चरण के चुनाव होंगे. चौथे चरण के चुनाव में हिंसा के बाद सुरक्षा के इंतज़ाम और कड़े कर दिए गए हैं. 17 अप्रैल को उत्तर बंगाल के दार्जीलिंग, जलपाइगुड़ी और कलिमपोंग समेत 6 ज़िलों की 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें से कई इलाके ऐसे हैं जहां सालों से गोरखालैंड नाम के अलग राज्य की मांग होती रही है. बीबीसी की टीम भूटान बॉर्डर से सटे उत्तरी बंगाल के आखिरी गांव बिंदु पहुंची जहां के लोगों का कहना है कि सरकार चाहे किसी की भी हो, बड़े नेता और विकास वहां नहीं पहुंच पाते. देखिए बीबीसी संवाददाता शुभम किशोर की रिपोर्ट. वीडियोः देबलिन रॉय (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News