बंगाल के बाद महाराष्ट्र में मिला काला कैश, 58 करोड़ नकद समेत 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली
Zee News
58 करोड़ रुपये नकद और 32 किलो सोने समेत, कुल 390 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति जब्त की गई.
महाराष्ट्र: आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जलना में 3 अगस्त के दिन स्टील के एक उद्योगपति के कई ठिकानों पर छापेमारी की. खुलासा हुआ है कि वहां से 58 करोड़ रुपये नकद और 32 किलो सोने समेत, कुल 390 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति जब्त की गई. आयकर विभाग के 300 अधिकारियों ने अनेकों ठिकानों पर छापा मारा था.
'राहुल वेड्स अंजलि' के स्टिकर लगे थे सूत्रों के मुताबिक 3 अगस्त की सुबह इनकम टैक्स के 100 से अधिक वाहन जालना में दाखिल हुए. गाड़ियों पर विवाह समारोह के स्टिकर लगे थे. इन गाड़ियों पर 'राहुल वेड्स अंजलि' के स्टिकर लगे थे. इन गाड़ियों के भीतर से 400 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी थे. गाड़ियों के इतने बड़े काफिले को देख पहले तो जालना निवासियों को कुछ समझ नहीं आया.
More Related News