फ्रांस में सरकार के गले की फांस बना कोविड-19 पास, विरोध में सड़कों पर भारी प्रदर्शन
Zee News
प्रदर्शनकारी सरकार के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं जिसमें सरकार ने सड़क पर आने के लिए कोविड-19 पास को पूरे देश भर में अनिवार्य किया है. सरकार के नए कानून के मुताबिक अब सड़क पर आने से पहले ये पास लेना जरूरी होगा. देशभर में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है.
नई दिल्लीः Corona संक्रमण की चौथी लहर से जूझ रहा फ्रांस एक नये संकट से घिरता जा रहा है. कोरोना संबंधी कानून को लेकर वहां सरकार और जनता के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है और आए दिन पेरिस की सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. दरअसल, कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए बनाए गए फ्रांस के नए कानून पर लोगों में गुस्सा है. विवाद के केंद्र में है कोरोना से संबंधी फ्रांस का नया कानून, जिसके तहत लोगों को पास संबंधी कठिन नियम से गुजरना पड़ रहा है. देश के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डारमेनिन का कहना है कि पुलिस ने 19 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.More Related News