फ्रांस की ये ग्लैमरस मॉडल बनी मुसलमान, मक्का मस्जिद जाकर कही ये बात
AajTak
फ्रेंच मॉडल मरीन अल हिमर इस्लाम कबूल कर मुसलमान बन गई हैं. उन्होंने कहा कि इस्लाम में आना उनके दिल और आत्मा की मर्जी थी. इस्लाम कबूल करने के बाद फ्रेंच मॉडल मरीन अल हिमर ने सऊदी अरब की मक्का मस्जिद से काबा से अपने फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं.
फ्रेंच मॉडल और मशहूर टीवी स्टार मरीन अल हिमर (Marine El Himer) ने इस्लाम कबूल कर लिया है. फ्रेंच मॉडल ने इस्लाम कबूल करने को लेकर कहा कि यह उन्होंने अपने दिल की आवाज सुनी है. मरीन अल हिमर मुस्लिम बनने के बाद सऊदी अरब उमराह के लिए गई हुई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई ऐसे फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं, जिनमें वह मक्का मस्जिद में काबा के पास नजर आ रही हैं. इस दौरान मरीन अल हिमर ने हिजाब भी पहना हुआ है.
इंस्टाग्राम पर फ्रेंच मॉडल मरीन ने मक्का मस्जिद के फोटो शेयर करते हुए कहा कि, 'इस समय वह जो खुशी महसूस कर रही हैं, उसकी गहराई को बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं.' एक ऐसा आध्यात्मिक सफर, जो आशा है कि मेरा उत्थान और मागर्दर्शन जारी रखेगा, इंशाल्लाह.' वहीं फ्रेंच मॉडल ने अपने फॉलोअर्स का भी समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है.
क्यों मुसलमान बन गईं मरीन अल हिमर ? फ्रेंच मीडिया के अनुसार, मरीन के बचपन से लेकर जवान होने तक पालन-पोषण सौतेले पिता ने किया था. ऐसे में वो अपने असली पिता के बारे में जानना चाहती थीं. अपने पिता और उनका मूल जानने के लिए मरीन ने काफी रिसर्च की. उनके पिता के परिवार की जड़ें उन्हें इस्लाम धर्म तक ले गईं.
इस दौरान उन्हें इस्लाम से ज्यादा रूबरू होने का मौका मिला, जिसके बाद वे इस्लाम से प्रभावित हुईं और मुसलमान बनने का फैसला कर लिया. मुसलमान बनने के बाद ही उन्होंने एक इस्लामिक प्रक्रिया को पूरा करते हुए उमराह पर जाने का भी फैसला किया और धार्मिक यात्रा पर सऊदी अरब पहुंच गईं.
कौन हैं मरीन अल हिमर ? मरीन अल हिमर न सिर्फ फ्रेंच की एक मशहूर मॉडल हैं, बल्कि सोशल मीडिया सेलिब्रिटी भी हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर करोड़ों की तादाद में लोग फॉलो करते हैं. मरीन अल हिमर का जन्म फ्रांस में हुआ था. मरीन ने अपनी पढ़ाई भी फ्रांस में ही पूरी की. बाद में वे दुबई आकर बस गईं.
खास बात है कि मरीन अल हिमर की एक जुड़वा बहन भी है, जिसका नाम ओशियन अल हिमर (Oceane El Himer) है. मरीन की बहन भी सोशल मीडिया स्टार और मॉडल हैं. दोनों बहन एक साथ काफी फोटो और वीडियो भी शेयर करती हैं.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.