फेसबुक के जरिए ISI से जुड़ा सेना का जवान, पंजाब पुलिस ने जासूसी के आरोपों में किया गिरफ्तार
Zee News
पंजाब पुलिस ने जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए सेना के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उक्त जवान एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए ISI के आकाओं को इंडियन आर्मी से जुड़ी खुफिया जानकारी शेयर कर रहा था.
अमृतसर: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शनिवार को सेना के एक जवान की गिरफ्तारी के साथ एक जासूसी नेटवर्क के भंडाफोड़ का दावा किया. पुलिस के अनुसार, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर ने गुजरात निवासी जवान कुणाल कुमार बारिया को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि बारिया वर्तमान में फिरोजपुर कैंट में तैनात था.
पुलिस ने दावा किया कि यह जवान विभिन्न सोशल मीडिया एप्लिकेशनों के जरिए पाकिस्तान स्थित ISI के कई एजेंटों के संपर्क में था. उन्होंने बताया कि आईटी सेल में अपनी तैनाती का फायदा उठाते हुए, वह कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं को सेना के बारे में अत्यंत संवेदनशील और गोपनीय जानकारी दे रहा था. इसके लिए उसे पैसे दिए गए थे.