फेक कॉल सेंटर के जरिए करोड़ों की ठगी, इस तरह बनाते थे लोगों को अपना निशाना
Zee News
दिल्ली में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है. अब तब इसके जरिए 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई है. ये कॉल सेंटर साउथ दिल्ली के सुल्तान मंडी रोड पर चल रहा था.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में फेक कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ है. ये लोग हर दिन 6 अमेरिकी नागरिकों को ठगने का काम कर रहे थे. कॉल सेंटर में छापेमारी के बाद 26 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, ये अवैध कॉल सेंटर 7 महीने से चल रहा था. अब तक ये लोग 1250 अमेरिकी नागरिकों से 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं. छापेमारी के बाद 26 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 5 महिला कर्मचारी भी शामिल हैं. पुलिस ने 29 कम्प्यूटर भी बरामद किए हैं. ये कॉल सेंटर साउथ दिल्ली के सुल्तान मंडी रोड पर चल रहा था.More Related News