'फेंगल' तूफान का दिखने लगा असर, कई इलाकों समंदर में उफान-तेज बारिश
AajTak
बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान आज शाम तमिलनाडु और पुडुचेरी से टकराएगा. इससे पहले तूफान का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु पर पड़ रहा है. बारिश का सिलसिला जारी है. नागपट्टिनम जिले में करीब 800 एकड़ से ज्यादा की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई. देखें न्यूज बुलेटिन.
एकनाथ शिंदे के मुंबई में महायुति की बैठक रद्द कर दिल्ली से सीधे सतारा में अपने पैतृक गांव जाने के बाद ऐसी अटकलें थीं कि वह गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर बने गतिरोध से नाराज हैं. हालांकि, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने इन दावों को खारिज कर दिया और स्पष्ट किया कि पार्टी प्रमुख अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, इसलिए अपने गांव गए हैं.
दक्षिण भारत के राज्यों में चक्रवाती तूफान 'फेंगल' का खतरा बढ़ रहा है. इसके असर से कई इलाकों में स्थिति गंभीर हो सकती है. इस तूफान की वजह से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सावधानी को बढ़ाने की आवश्यकता है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में तूफान की गति और इसकी दिशा में बदलाव हो सकता है.