फिर बढ़ी India की ताकत, US Navy ने Indian Navy को सौंपे ये खास हेलीकॉप्टर्स
Zee News
US नेवी ने इंडियन नेवी (Indian Navy) को हर मौसम (All Weather) में काम करने वाले MH-60 R हेलीकॉप्टर सौंपे हैं. इससे नेवी की क्षमता बढ़ेगी. इन हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल दुश्मन पर नजर रखने से लेकर राहत-बचाव कार्य आदि तक में किया जा सकेगा.
नई दिल्ली: भारत (India) की ताकत एक बार फिर बढ़ गई है. अब इंडियन नेवी के बेड़े में खास हेलीकॉप्टर्स शामिल हुए हैं, जो इसे और मजबूत करेंगे. अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने भारतीय नौसेना को दो MH-60 R रोमियो हेलीकॉप्टर (Helicopter) सौंपे हैं. यह हेलीकॉप्टर्स 16 जुलाई को सैनडियागो में हुए समारोह में अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) को सौंपे गए. Partnership Flying High! भारत ने अमेरिका से ऐसे 24 हेलीकॉप्टर खरीदे हैं. इन हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल सैनिकों को ले जाने, राहत और बचाव कार्य में, टोह लेने और दुश्मन की सबमरीन के खिलाफ युद्धक क्षमता बढ़ाने में किया जा सकता है. इस हेलीकॉप्टर की खास बात यह है कि यह हेलीकॉप्टर सभी मौसमों में काम करने में सक्षम हैं. देश को हेलीकॉप्टर मिलने की जानकारी देते हुए भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने ट्वीट किया. — Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS)More Related News