फांसी के बाद जब कसाब के गांव पहुँचा बीबीसी
BBC
जब बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री पहुंचीं कसाब के गांव तो क्या हुआ उनके साथ.
21 नवंबर 2012 की सुबह उठते ही मुझे अजमल कसाब को भारत में फांसी दिए जाने की ख़बर मिली. अजमल कसाब उन 10 हमलावरों में से था जो 26 नवंबर 2008 को मुंबई हमले में शामिल थे.
भारत की आर्थिक राजधानी पर हुए हमले में 160 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.
सुरक्षाबलों ने नौ हमलावरों के मार गिराया, लेकिन अजमल कसाब ज़िंदा पकड़ा गया.
हाथ में ऑटोमैटिक राइफ़ल लिए कसाब की तस्वीर तीन दिनों तक चले इस बर्बर हमले की याद दिलाती है.
शुरू शुरू में, अजमल कसाब के पहचान के रहस्य को लेकर असमंजस की स्थिति थी.
More Related News