फ़ेसबुक के शेयरों में ऐतिहासिक गिरावट, क्या ये मेटा के पतन की शुरुआत है
BBC
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'फ़ेसबुक' शुक्रवार को 18 साल का हो गया. इसकी स्थापना 4 फ़रवरी, 2004 को हुई थी. कंपनी के 18 सालों के इतिहास में इसके यूज़र्स की संख्या पहली बार घटी है.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'फ़ेसबुक' शुक्रवार को 18 साल का हो गया. इसकी स्थापना 4 फ़रवरी, 2004 को हुई थी. कंपनी के 18 सालों के इतिहास में इसके यूज़र्स की संख्या पहली बार घटी है.
फ़ेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा नेटवर्क्स (पहले इसे भी फ़ेसबुक के नाम से जानते थे) ने बताया कि 2021 के आख़िरी तिमाही में फ़ेसबुक के रोज़ाना एक्टिव यूज़र्स की संख्या तीसरी तिमाही के 193 करोड़ से घटकर 192.9 करोड़ हो गई.
हालांकि फ़ेसबुक के कुल यूज़र्स की संख्या देखेंगें तो 10 लाख की गिरावट बेहद मामूली है. अहम बात यह है कि पिछले 18 साल में पहली बार इसके यूज़र्स की संख्या अब गिरनी शुरू हो गई है.
यह ख़बर सामने आने के बाद अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में गुरुवार को मेटा नेटवर्क्स के शेयरों में क़रीब 27 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज़ की गई. इसके चलते कंपनी का बाज़ार मूल्य क़रीब 237 अरब डॉलर घट गया.
अमेरिका में एक दिन में किसी भी कंपनी के शेयरों में इससे ज़्यादा गिरावट कभी नहीं देखी गई.