पढ़ें क्या हैं 25 दिसंबर 2023 की भारत, अमेरिका समेत दुनिया की बड़ी खबरें
AajTak
25 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं. इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमास से जंग अभी खत्म होने के करीब नहीं है. वहीं, भारत में एमपी में मोहन यादव की कैबिनेट का गठन हो गया है. 25 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. क्रिसमस ईव पर मॉल में शूटिंग, एक की मौत
अमेरिका में क्रिसमस ईव पर कोलाराडो के एक मॉल में शूटिंग की घटना सामने आई है. इस घटना में एक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने बताया कि मॉल में दो गुटों में झड़प हो गई थी, जो हिंसा में बदल गई.
2. ट्रंप को झटका, सुप्रीम कोर्ट का तुरंत सुनवाई से इनकार
अमेरिका की पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. ट्रंप ने अपने खिलाफ चल रहे एक मुकदमे को खारिज करने की अर्जी दायर की थी. दरअसल, ट्रंप पर आरोप है उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के फैसले को पलटने की कोशिश की थी. ट्रंप ने इसी मामले पर चल रहे मुकदमे पर रोक लगाने की मांग की थी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.