पढ़ें क्या हैं 13 दिसंबर 2023 की भारत, अमेरिका समेत दुनिया की बड़ी खबरें
AajTak
13 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हमास के कब्जे से छूटकर बंधकों और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे. पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले में 100 किलो से ज्यादा विस्फोटक इस्तेमाल हुआ था. वहीं, भारतीय संसद में सुरक्षा चूक का बड़ा मामला सामने आया है. 13 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. हमास के कब्जे से छूटे बंधकों से मिलेंगे बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हमास के कब्जे से छूटे बंधकों और उनके परिवार से आज मुलाकात करेंगे. बंधकों और उनके परिवार को व्हाइट हाउस में बुलाया जाएगा, जहां बाइडेन से उनसे मुलाकात करेंगे. हमास ने स्थाई सीजफायर के तहत चार अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया था. रिहा किए गए बंधकों में एक चार साल की बच्ची भी शामिल है.
2. डकैती की सजा काटकर बाहर निकले व्यक्ति ने फिर की लूटपाट
लॉस एंजेलिस में हथियार के दम पर डकैती के मामले में सजा काटकर जेल से बाहर आए शख्स ने फिर लूटपाट की है. 60 साल के मार्कहम डेविड बॉन्ड को 1995 में डकैती के मामले में 46 साल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन उसे 26 साल की सजा पूरी करने पर ही रिहा कर दिया. अब उसने फिर हथियार के दम पर 1.45 लाख डॉलर की लूटपाट की है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.