प्रोफेसर का दावा: हरिद्वार कुंभ की वजह से देश में फैला कोरोना, गंगा के पानी में भी लंबे समय तक जीवित रह सकता है वायरस
ABP News
गुरुकुल कांगड़ी के सूक्ष्म जीव विज्ञान के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर रमेश चंद दुबे ने का कहना है कि महाकुंभ आस्था का पर्व है लेकिन जिस तरह से कोरोना के दौरान लोग हरिद्वार में स्नान करने आए थे उसकी वजह से कोरोना का ग्राफ देशभर में तेजी से बढ़ा है.
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में हुए महाकुंभ से देशभर में कोरोना संक्रमण फैलने की चर्चाएं जोरों पर रहीं. लोगों ने यहां तक कहा कि हरिद्वार में महाकुंभ की वजह से देश भर में कोरोना संक्रमण फैल रहा है क्योंकि हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश के अलग-अलग राज्यों से आए थे. लेकिन, अब ये दावा गुरुकुल कांगड़ी के सूक्ष्म जीव विज्ञान के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर रमेश चंद दुबे ने भी किया है. प्रोफेसर का दावा है कि महाकुंभ की वजह से देश भर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है. प्रोफेसर ने किया दावा हरिद्वार में महाकुंभ तो बीत गया लेकिन कुंभ को लेकर सवाल खड़े होते जा रहे हैं. कोरोना काल हुए महाकुंभ को कोरोना संक्रमण फैलाने की वजह बताया जा रहा था और अब ये तथ्य शोध में भी साबित हो चुके हैं कि महाकुंभ के दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्ति यदि गंगा में नहाया है तो उसकी वजह से दूसरे व्यक्ति को संक्रमण हुआ है. गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष रमेश चंद्र दुबे ने लंबे समय से शोध करने के बाद ये दावा किया है.More Related News