प्रिंस फ़िलिप की मौत शाही परिवार के मतभेदों को दूर करने का मौक़ा: सर जॉन मेजर
BBC
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सर जॉन मेजर ने कहा है कि ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा की मौत से पैदा साझा दुख शाही परिवार के भीतर की किसी तकरार को दूर करने का 'आदर्श मौक़ा' है.
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सर जॉन मेजर ने कहा है कि ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा प्रिंस फ़िलिप की मौत से पैदा साझा दुख शाही परिवार के भीतर की किसी तकरार को दूर करने का 'आदर्श मौक़ा' है. सर जॉन मेजर ने उम्मीद जताई है कि शोक की यह घड़ी प्रिंस विलियम और प्रिंस हेनरी के बीच 'टकरावों' को ख़त्म कर सकता है. अनुमान है कि अंतिम संस्कार कार्यक्रम में दोनों राजकुमार भाई भी शामिल होंगे. इस मौक़े पर सर जॉन मेजर ने यह भी कहा कि अपने पति के निधन के दुख से निकलने में महारानी को अभी वक़्त लगेगा. पूर्व प्रधानमंत्री की यह प्रतिक्रिया कैंटरबरी कैथेड्रल में आयोजित एक शोकसभा के दौरान आई. शोकसभा में कैंटरबरी कैथेड्रल के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी ने कहा कि इस घड़ी में कोई भी शब्द शाही परिवार की शोक की गहराई तक नहीं पहुँच सकता. उम्मीद है कि शनिवार को प्रिंस फ़िलिप के अंतिम संस्कार कार्यक्रम का नेतृत्व आर्कबिशप वेल्बी ही करेंगे. इस कार्यक्रम में ड्यूक ऑफ़ यॉर्क और महारानी के दूसरे बेटे प्रिंस एंड्र्यू ने अपने पिता के निधन पर अपनी मां और महारानी की प्रतिक्रिया ज़ाहिर की. उन्होंने कहा कि महारानी ने कहा कि ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा के जाने से उनके जीवन में विशाल सूनापन आ गया है.More Related News