प्रिंसेज़ लतीफ़ा: संयुक्त राष्ट्र ने यूएई से ज़िंदा होने का सबूत मांगा
BBC
प्रिंसेज़ लतीफ़ा के बारे में कहा जाता है कि उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है.
संयुक्त राष्ट्र ने संयुक्त अरब अमीरात से प्रिंसेज़ लतीफ़ा के जीवित होने का ठोस सबूत मांगा है. प्रिंसेज़ लतीफ़ा के बारे में कहा जाता है कि उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है. प्रिंसेज़ लतीफ़ा के पिता शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्राध्यक्षों में से एक हैं. वो दुबई के शासक और यूएई के उप-राष्ट्रपति भी हैं. जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार विशेषज्ञों ने मंगलवार को एक बयान जारी करके ये भी कहा है कि प्रिंसेज़ लतीफ़ा को 'फ़ौरन' रिहा किया जाना चाहिए. प्रिंसेज़ लतीफ़ा ने साल 2018 में दुबई से भागने की कोशिश की थी, लेकिन वो नाकाम रही थीं. दुबई के शाही परिवार ने इससे पहले कहा था कि प्रिंसेज़ लतीफ़ा सुरक्षित हैं और घर पर ही उनकी देखभाल की जा रही है.More Related News