प्रशांत किशोर ने दिया कांग्रेस को 2024 में जीत का ऐसा मंत्र तो पार्टी नेता बोले- शामिल हो जाइये...
AajTak
कांग्रेस की तरफ से प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया गया है. पार्टी चाहती है कि इस बार प्रशांत उनके साथ बतौर रणनीतिकार नहीं बल्कि एक कार्यकर्ता जुड़ जाएं.
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में गहन मंथन का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में पार्टी ने आज दिल्ली में एक अहम बैठक की जिसमें राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के दूसरे दिग्गज नेता शामिल हुए. लेकिन सभी की नजर गई रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर जिन्होंने उस बैठक में कांग्रेस के सामने आगे का रोडमैप रखा और एक विस्तृत प्रेजेन्टेशन दी.
मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में प्रशांत किशोर ने की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस को जरूरी सुझाव दिए हैं. लेकिन पार्टी चाहती है कि इस बार प्रशांत उनके साथ रणनीतिकार की तरह ना जुड़कर एक कार्यकर्ता की तरह काम करें. कांग्रेस का मन है कि प्रशांत किशोर पार्टी में शामिल हो जाएं. अभी तक प्रशांत किशोर की तरफ से इस ऑफर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. ऐसे में वे पार्टी में शामिल होते हैं या नहीं, ये आने वाले वक्त में ही स्पष्ट हो पाएगा.
अभी के लिए उस बैठक में प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को कई बड़ी बातें बता दी हैं. एक तरफ किशोर ने इस बात पर जोर दिया है कि कांग्रेस को 2024 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ उन सीटों पर फोकस करना चाहिए जहां पर उसकी स्थिति पहले से मजबूत है. उनके मुताबिक अगर पार्टी 370 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, ऐसी स्थिति पार्टी के लिहाज से फायदेमंद रहेगी. उनकी नजरों में बाकी बची सीटों पर कांग्रेस को अपने गठबंधन साथियों को मौका देना चाहिए.
प्रशांत ये भी मानते हैं कि देश के जिन राज्यों में कांग्रेस की स्थिति पहले से खासा मजबूत है, वहीं पर उन्हें अपना ज्यादा ध्यान लगाना चाहिए. ऐसा होने पर पार्टी बीजेपी को ज्यादा मजबूत टक्कर दे पाएगी. इस बैठक के बारे में केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि पार्टी द्वारा एक टीम बना दी गई है. वो प्रशांत किशोर की सलाहों पर मंथन करेगी और एक हफ्ते के भीतर हाईकमान को विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.
वैसे प्रशांत किशोर अगर कांग्रेस में शामिल होते हैं तो इसे बड़ा सियासी दांव माना जाएगा. पश्चिम बंगाल में टीएमसी को बड़ी जीत दिलवाने के बाद ही प्रशांत किशोर कह चुके थे कि वे अब बतौर रणनीतिकार काम नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में अब उनकी अगली राह क्या राजनीतिक पार्टी के साथ शुरू होगी, ये देखने वाली बात रहेगी.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...