प्रवासी कामगारों के आधार और सिस्टम के लूपहोल से EPFO अधिकारियों ने 2.71 करोड़ निकाले
AajTak
प्रवासी कामगारों के आधार डिटेल के जरिए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सूत्रों ने आज तक को बताया कि तीन अधिकारियों ने प्रवासी मजदूरों के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर प्रोविडेंट फंड से 2.71 करोड़ रुपये निकाले हैं. इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है.
प्रवासी कामगारों (Migrant Workers) के आधार कार्ड (Aadhaar Card) के जरिए करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सूत्रों ने आज तक को बताया कि तीन अधिकारियों ने प्रवासी कामगारों के आधार की जानकारी के जरिए प्रोविडेंट फंड (PF) से 2.71 करोड़ रुपये निकाले हैं. इसके लिए अधिकारियों ने 91 फर्जी दावे दिखाए. मामला सामने आते ही सीबीआई (CBI) ने केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.