प्रधानमंत्री मोदी से कल अजित पवार के साथ मिलेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, जानें किन चीजों पर हो सकती है चर्चा
ABP News
अजित पवार ने कहा- हम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, जिसे उच्चतम न्यायालय ने रद्द कर दिया है.उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने एमसी गायकवाड आयोग की रिपोर्ट पर सवाल उठाए थे, जो मराठा आरक्षण पर आधारित थी
महाराष्ट्र के मुख्यंमत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के अगुवाई वाला प्रतिनिधिंडल कल यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेगा. राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने बताया कि इस दौरान वे मराठा आरक्षण, ओबीसी आरक्षण और चक्रवाती तूफान से राहत को लेकर चर्चा करेंगे. इससे पहले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार अन्य समुदायों को मिल रहे आरक्षण में छेड़छाड़ किए बिना मराठाओं को आरक्षण देने के ‘‘हरसंभव प्रयास’’ कर रही है. पवार की यह टिप्पणियां तब आयी है, जब दो दिन पहले उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश दिलीप भोसले की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट में सिफारिश की कि महाराष्ट्र सरकार उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करे.More Related News