प्रधानमंत्री भले ही नेहरू और कांग्रेस को कोस लें, पर अपना कर्तव्य तो निभाएं: राहुल गांधी
The Wire
राज्यसभा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधा था और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बारे में कहा था कि वे अपनी अंतरराष्ट्रीय छवि की चिंता करते थे, इसलिए गोवा स्वतंत्रता संग्राम में सत्याग्रहियों का साथ नहीं दिया.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए भाषणों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे भले ही विपक्ष की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन साथ में उन्हें अपने कर्तव्य भी पूरे करने चाहिए.
गांधी ने कहा, ‘अगर आपको कांग्रेस और नेहरू को कोसना, उनकी बुराई करना पसंद है तो आपका स्वागत है, लेकिन अपने कर्तव्य तो पूरे कीजिए.’
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखा और नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधा था.
उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उसे आपातकाल, सिख विरोधी दंगों और कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि लोकतंत्र को सबसे बड़ा खतरा परिवारवादी पार्टियों से है.