प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले NCP चीफ शरद पवार, 50 मिनट तक चली मीटिंग
Zee News
जराए ने बताया कि 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र चलने जा रहा है. विपक्ष चीन के साथ लद्दाख विवाद, कोरोना, महंगाई जैसे कई प्रमुख मुद्दों पर संसद में सरकार की घेराबंदी करने की तैयारी में जुटा है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए एनसीपी मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) शनिवार को उनके आवास पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक अहम मुद्दों पर बातचीत चली. बातचीत का विषय महाराष्ट्र से लेकर राष्ट्रीय मुद्दे रहे. जराए ने बताया कि 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र चलने जा रहा है. विपक्ष चीन के साथ लद्दाख विवाद, कोरोना, महंगाई जैसे कई प्रमुख मुद्दों पर संसद में सरकार की घेराबंदी करने की तैयारी में जुटा है. बीते दिनों शरद पवार के घर पर हुई एक मीटिंग में विपक्ष के नेताओं को बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ एकजुट करने की कवायद हो चुकी है.More Related News