पोखरण से ISI का एजेंट अरेस्ट, आगरा में तैनात जवान पैसों के लालच में कर रहा था मदद
NDTV India
सूत्रों के मुताबिक- हबीबुर को पाकिस्तान की एम्बेसी ने ट्रैप किया था. उसे टारगेट दिया था कि अगर हबीबुर को अपने रिश्तेदार से मिलने पाकिस्तान जाना है तो उसे वीजा उसी शर्त पर मिलेगा, जब वह भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी ISI को मुहैया करवाएगा.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और मिलिट्री इंटेलीजेंस की मदद से पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी को सेना की गोपनीय जानकारी मुहैया करवाने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. इसमें सेना का एक जवान भी गिरफ्तार हुआ है. इस मामले में सबसे पहले राजस्थान के पोखरण से हबीबुर रहमान की गिरफ्तारी हुई. दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP क्राइम प्रवीर रंजन ने ANI से कहा कि क्राइम ब्रांच ने ऐसे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जो सेना के दस्तावेजों को दूसरे देशों को जासूसों के जरिए भेज रहे थे. राजस्थान के पोखरण में क्राइम ब्रांच ने 41 वर्षीय हबीबुर रहमान के घर छापा मारा और वहां सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज मिले.हमने हबीबुर को गिरफ़्तार किया. हबीबुर भारतीय सेना में सप्लाई कांट्रेक्टर है. हबीबुर ने पूछताछ में बताया कि सेना का एक जवान परमजीत आगरा में तैनात था वह हबीबुर से मिला हुआ था. हबीबुर ने परमजीत को सुरक्षा से जुड़े गुप्त दस्तावेज देने की बात कही. जांच आगे जारी है.More Related News