'पैसों की बर्बादी...', अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने शपथ ग्रहण समारोह रद्द किया
AajTak
अफगानिस्तान में नई तालिबान सरकार (Taliban Government) शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony Cancel) का आयोजन नहीं करेगी. तालिबान (Taliban) ने ऐसे आयोजनों को पैसों और संसाधनों की बर्बादी (Waste) बताया है.
अफगानिस्तान में नई तालिबान सरकार (Taliban Government) शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony Cancel) का आयोजन नहीं करेगी. तालिबान (Taliban) ने ऐसे आयोजनों को पैसों और संसाधनों की बर्बादी (Waste) बताया है. अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल पर 15 अगस्त को कब्जा करने के बाद हाल ही में तालिबान की केयरटेकर सरकार का गठन किया गया था. मुल्ला हसन अखुंद को प्रधानमंत्री बनाया गया है, जबकि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर दो डिप्टी पीएम में से एक होंगे. बरादर के अलावा, मुल्ला अबदस सलाम को भी डिप्टी पीएम का पद दिया गया है.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.