पैगंबर विवाद में प्रदर्शन करने वालों की जाएगी नौकरी, इस खाड़ी मुल्क ने दिया देश निकाले का आदेश
Zee News
कुवैत में कई सारे भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमान पैगंबर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध कर रहे थे. जिस वजह से कुवैत की सरकार ने ऐसे लोगों को देश से निर्वासित करने का आदेश दिया है. साथ ही कुवैत सरकार के आदेश के मुताबिक ऐसे लोगों का वीजा भी रद्द किया जाएगा.
नई दिल्ली. नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर किए गए आपत्तिजनक बयान के मामले में खाड़ी देश कुवैत ने एक बार फिर से कड़ा रुख अपनाया है. कुवैत ने पैगंबर पर की गई टिप्पणी के मामले में विरोध कर रहे सभी प्रवासियों को देश निकाला यानी उनको कुवैत से निर्वासित करने का आदेश जारी किया है.
कुवैत में कई सारे भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमान पैगंबर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध कर रहे थे. जिस वजह से कुवैत की सरकार ने ऐसे लोगों को देश से निर्वासित करने का आदेश दिया है. साथ ही कुवैत सरकार के आदेश के मुताबिक ऐसे लोगों का वीजा भी रद्द किया जाएगा और आगे उनके कुवैत में आने पर भी पाबंदी लगाई जाएगी.