पेट्रोल-डीज़ल के दाम में फिर इज़ाफा, राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा ईंधन
NDTV India
हालिया इज़ाफे में पेट्रोल की कीमत 37 पैसा/लीटर बढ़ा दी गई है जिससे दिल्ली में दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं. जानें बाकी शहरों में ईंधन के दाम?
पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें आसमान छू रही हैं और अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं. दो दिन थमने के बाद देशभर में फिर से ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. हालिया इज़ाफे में पेट्रोल की कीमत 37 पैसा प्रति लीटर बढ़ा दी गई है जिससे दिल्ली में दाम अबतक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं. दिल्ली में 35 पैसा बढ़कर पेट्रोल की नई कीमत अब रु 99.16 प्रति लीट हो गई है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 89.18 प्रति लीटर बनी हुई है. मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 34 पैसे बढ़कर रु 105.24 प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीज़ल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. शहर पेट्रोल डीज़ल दिल्ली रु 99.16 रु 89.18 मुंबई रु 105.24 रु 96.72 चेन्नई रु 100.13 रु 93.72 कोलकाता रु 99.04 रु 92.03 बेंगलुरु रु 102.48 रु 94.54 हैदराबाद रु 103.05 रु 97.20More Related News