पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी, मुंबई में पेट्रोल ₹ 107 प्रति लीटर पार
NDTV India
मुंबई में पेट्रोल के दाम 34 पैसा बढ़कर रु 107.54/लीटर हो गए हैं, डीज़ल की कीमत 15 पैसे बढ़कर रु 97.45/लीटर हो चुकी है. जानें बाकी शहरों के बारे में...
भारत में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड महंगाई पर पहुंच चुकी हैं और आए दिन राज्य संचालित ईंधन कंपनियों दाम बढ़ा रही हैं. एक बार फिर पेट्रोल-डीज़ल की कीमत में इज़ाफा दर्ज किया गया है. 12 जुलाई 2021 को डीज़ल के दाम मामूली रूप से कम किए गए थे जिसे अब 15 से 21 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे से 39 पैसे तक बढ़ोतरी की गई है. मुंबई में अब पेट्रोल के दाम 34 पैसा बढ़कर रु 107.54 प्रति लीटर हो गए हैं, वहीं डीज़ल की कीमत 15 पैसे बढ़कर रु 97.45 प्रति लीटर हो चुकी है. शहर पेट्रोल डीज़ल मुंबई रु 107.54 रु 97.45 दिल्ली रु 101.54 रु 89.87 कोलकाता रु 101.74 रु 93.02 चेन्नई रु 102.23 रु 94.39 बेंगलुरु रु 104.94 रु 95.26More Related News