पेंशनर्स को अब नहीं काटने होंगे कंपनियों के चक्कर, पोस्ट ऑफिस दे रहा है ये खास सुविधा
ABP News
इंडियन पोस्ट ऑफिस ने हाल में एक नई सुविधा शुरू की है. अब पेंशनर्स नजदीकी पोस्ट ऑफिस से जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे. इससे उन पेंशनर्स और सीनियर सिटीजन को फायदा होगा जो तकनीकी में दक्ष नहीं हैं.
आप यदि पेंशनर या कर्मचारी हैं तो यह आपको राहत देने वाली खबर है. अब आपको जीवन प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) के लिए ज्यादा भागदौड़ से राहत मिलेगी. इंडियन पोस्ट ऑफिस ने हाल ही में कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. पोस्ट ऑफिस ने जानकारी दी है कि अब केन्द्र और राज्य सरकार के कर्मचारी नजदीकी पोस्ट ऑफिस से अपना जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे. इससे उन पेंशनर्स और सीनियर सिटीजन को फायदा होगा जो तकनीकी में दक्ष नहीं हैं. बहुत बार देखा जाता है कि जीवन प्रमाणपत्र के लिए कर्मचारी को अपने एंप्लॉयर के पास जाना होता है पर अब उन्हें चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. पेंशनर्स और कर्मचारी अब इंडियन पोस्ट ऑफिस की इस नई सुविधा का लाभ ले सकेंगे. पोस्ट ऑफिस ने इसकी जानकारी हाल ही में ट्वीट के जरिए देते हुए लिखा, 'वरिष्ठ नागरिक अब सरलता से नजदीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर जीवन प्रमाण सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.'More Related News