पूर्व अफगानी उप राष्ट्रपति की UN से गुहार, पंजशीर घाटी में रोकें तालिबान का घातक हमला
NDTV India
तालिबान लड़ाके और विद्रोही बल काबुल के उत्तर में पंजशीर घाटी पर नियंत्रण के लिए संघर्ष कर रहे हैं. यह अंतिम अफगान प्रांत है, जो तालिबान के कब्जे में नहीं है. सालेह, प्रसिद्ध अफगान कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे-अहमद मसूद और अन्य विद्रोही नेताओं के साथ पंजशीर घाटी में ही हैं.
अफगानिस्तान (Afghanistan) की पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) में चल रहे खूनी संघर्ष और मानवीय संकट पर प्रकाश डालते हुए अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह (Ex Afghan Vice President Amrullah Saleh) ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) से विद्रोही बलों के गढ़ में तालिबान के हमले को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया है.More Related News