पुलवामा के बाद 5 साल में हुए 1067 आतंकी हमले, 182 जवान शहीद, मारे गए 729 आतंकी
AajTak
फरवरी 2019 को पुलवामा हमले के बाद पहली बार जम्मू और कश्मीर के पुंछ में इतनी बड़ी आतंकी घटना हुई है. 20 अप्रैल 2023 की दोपहर राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे से गुजर रहे सेना के एक वाहन पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. वाहन में आग लग गई, जिससे पांच जवान शहीद हो गए.
14 फरवरी 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद जम्मू और कश्मीर में पहली बार इतनी बड़ी आतंकी घटना हुई है. आज यानी 20 अप्रैल 2023 की दोपहर राजौरी सेक्टर के भीमबेर गली और पुंछ के बीच राजमार्ग पर गुजर रहे आर्मी के ट्रक पर आतंकियों ने गोलीबारी की. हैंड्रगेनेड फेंके. हमले में पांच जवान शहीद हो गए.
पिछले साल जुलाई में मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में एक सवाल के जवाब में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा था कि 2019 के बाद आतंकी हमलों और गतिविधियों में कमी आई है. जम्मू और कश्मीर में 2018 में 417 आतंकी हमले हुए थे, जो 2021 तक घटकर 229 हो गए थे.
लोकसभा में दिए जवाब में मंत्री ने कहा कि था कि साल 2019 में 154 आतंकी मारे गए. 80 जवान शहीद हुए. साल 2020 में जम्मू और कश्मीर में 244 आतंकी हमले हुए. 221 आतंकी मारे गए. 62 जवान शहीद हो गए थे. 106 जवान जख्मी हुए थे. इन हमलों में सिर्फ जवान ही शहीद नहीं हुए. बल्कि 37 आम नागरिक मारे गए और 112 लोग घायल हुए थे.
साल 2021 में आतंकी घटनाएं और कम हुईं. दो साल पहले 229 आतंकी घटनाएं जम्मू और कश्मीर में हुईं. इसमें 182 आतंकी मारे गए. 42 जवान शहीद हुए थे. 117 जख्मी हुए. इसके अलावा 41 आम नागरिक मारे गए, जबकि 75 लोग घायल हैं. साल 2022 में 242 आतंकी घटनाएं हुई. 172 आतंकी मारे गए. इनमें 31 जवान शहीद हुए. इसके अलावा 30 आम नागरिक मारे गए.
सरकार लगातार कश्मीर घाटी में आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है. इंटेलिजेंस ग्रिड को बढ़ाया और मजबूत किया गया है. आतंकियों के खिलाफ प्रोएक्टिव ऑपरेशंस करती हैं. रात में पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है.
इतना ही नहीं, साल 2019 में 163 आतंकी मारे गए थे. 2020 में 232, साल 2021 में 193 और साल 2022 में 193 आतंकी ढेर किए गए. इन आतंकियों को घुसपैठ के प्रयास के दौरान मारा गया या फिर काउंटर अटैक के दौरान. इन घटनाओं के दौरान 2019 में 78 भारतीय जवान, 2020 में 56, साल 2021 में 45 और 2022 में 30 जवान शहीद हुए.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.