पुतिन के कुछ घंटों का भारत दौरा इतना अहम क्यों है? - प्रेस रिव्यू
BBC
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने बेहद छोटे दौरे पर सोमवार की शाम नई दिल्ली पहुंच रहे हैं, उनके इस दौरे को बेहद ख़ास माना जा रहा है. पढ़ें आज के अख़बारों की प्रमुख सुर्ख़ियां.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का अहम भारत दौरा कल यानी 6 दिसंबर को हो रहा है. यह दौरा कुछ घंटों का ज़रूर है लेकिन इसे बहुत ख़ास माना जा रहा है.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिंदू' अपनी रिपोर्ट में लिखता है कि भारत और रूस भारत-प्रशांत क्षेत्र और इसके कई आयाम पर अलग-अलग नज़र आते हैं, इस बैठक के दौरान इस मुद्दे पर भी नज़र रहेगी.
राष्ट्रपति पुतिन सोमवार की शाम नई दिल्ली पहुंच रहे हैं और वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के बाद वो लौट जाएंगे.
इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में द्विपक्षीय संबंध केंद्र में रहेंगे, जिनमें एस-400 मिसाइल डिफ़ेंस सिस्टम की डिलिवरी और कई रक्षा सौदों पर चर्चा हो सकती है.
'हिन्द-प्रशांत' की रणनीति की रूस करता रहा है आलोचना