पुणे में दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में होंगे वनडे, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण फैसला
NDTV India
तीनों वनडे पुणे के एमसीए के स्टेडियम में 23, 26 और 28 मार्च को खेले जाने हैं. कोविड-19 के बढ़ते मामलों की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद यह फैसला किया गया. दर्शकों के बिना इन मैचों के आयोजन की मंजूरी दी गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में तीन वनडे मैचों की सीरीज में दर्शक को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. खाली स्टेडियम में ये मैच कराने का फैसला किया गया है. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसा करना पड़ा.More Related News